मप्र और छग के मीसाबंदियों को मिलेंगे 25 हजार

भोपाल: शिवराज सरकार ने मीसाबंदियों को आठ साल में फिर राज्य शासन ने उसके द्वारा दी जाने वाली सम्मान निधि 25 हजार रुपये महिना प्राप्त करने का एक बार फिर मौका दिया है।

अब लोकनायक जयप्रकाश नारायण मीसी/डीआईआर राजनैतिक या सामाजिक कारणों से निरुध्द व्यक्ति सम्मान निधि नियम, 2008 के तहत मीसाबंदी 31 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में नियमों में संशोधन कर दिया गया है।

20 जून 2008 को जब उक्त नियम जारी किये गये थे तब उसमें प्रावधान था कि छह महिने के भीतर आवेदन करने पर पात्र व्यक्तियों को सम्मान निधि दी जायेगी। इसके बाद सरकार ने 29 जून 2009 को संशोधन कर यह तिथि बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2009 कर दी।

4 जनवरी 2012 को सरकार ने फिर नियमों में संशोधन किया तथा 31 मार्च 2012 तक आवेदन मंगाने की तिथि निर्धारित कर दी। 12 अप्रैल 2016 को सरकार ने अधिसूचना जारी कर मीसाबंदियों को लोकतंत्र सेनानी नाम दे दिया।

अब एक बार फिर सरकार ने मीसाबंदी सम्मान निधि देने के लिये तिथि में 31 मार्च 2017 तक वृध्दि कर दी है। प्रदेश में इस समय करीब ढाई हजार व्यक्ति 25 हजार रुपये महिना की सरकार से सम्मान निधि ले रहे हैं। नये आवेदन स्वीकृत होने पर यह संख्या और बढ़ जायेगी।

और पढ़े-

भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट का मास्टरमाइंड निकला सेना का अधिकारी

अटेर और बांधवगढ़ में 9 अप्रैल को होगा मतदान, 13 को आएंगे परिणाम

उन्हेल में पकड़े 5 सिमी कार्यकर्ता, जांच के लिए शाजापुर पहुंचा NIA का दल

 

 

Related News