'अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनावी मैदान में है बसपा..', लखनऊ में सपा-भाजपा पर जमकर बरसी मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा सभी विधानसभा सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनावी दंगल में उतरी है। मायावती ने कहा कि हमें भरोसा है की हमारे दिए गए के नारे के साथ 'सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय' के साथ ही 'हर पोलिंग बूथ जितना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्प के साथ काम कर रहा है। 

मायावती ने आगे कहा कि यदि पार्टी सत्ता में आती हैं तो हम इसका श्रेय बड़े बड़े नेताओं को न देकर विधानसभा के सेक्टर और पोलिंग बूथ की कमेटी को देंगे।  उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की कोरोना काल में जिस प्रकार राज्य में ऑक्सीजन के आभाव मौते हुई, उसको आप सबने देखा मौजूदा सरकार में जातीवाद धर्मवाद और संकीर्ण, अहंकारी, तानाशाही सरकार से मुक्ति पाने के लिए बसपा की सरकार बनाने की आवश्यकता है।    मायावती ने आगे कहा कि सपा सरकार के समय प्रदेश में गुंडे बदमाशो, माफियाओं और अराजक तत्व की चलती थी, लेकिन जब राज्य में हमारी सरकार थी, तब हमने लखनऊ मंडल में आने वाले सभी जिलों का सुंदरीकरण कराया गया, तथा साथ में हर गांव में सीसी रोड तथा दिया गया।  हमारे दलित और अल्पसंख्यक भाइयों को कांशी राम आवास योजना से एक एक आवास देने का काम किया गया, मगर बीते 10 वर्षों में हमारे दलित भाईयो और अल्पसंख्यक लोगो के साथ अत्याचार और अन्याय हुआ है।

'स्वास्तिक' भी नहीं पहचान पाई 'राजद', नाजियों का प्रतीक बताकर कह डाली ये बात

केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने वाले कुमार विश्वास ने छोड़ा नया 'ट्वीट बम'

'इमरजेंसी के दौरान मैं छिपने के लिए सिख पगड़ी पहना करता था..', सिख नेताओं से बोले पीएम मोदी

Related News