मौलाना आजाद फैलोशिप में शुरू हुए आवेदन, 31 दिसंबर आखिरी तिथि

देहरादून : प्रदेश में अब पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद एमफिल या पीएचडी करने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के लिए मौलाना आजाद फैलोशिप में आवेदन का मौका है। इस फैलोशिप के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीजी के बाद साइंस, ह्यमैनिटीज, सोशल साइंस और इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी में एमफिल या पीएचडी के लिए यह फैलोशिप दी जाती है। देशभर से 1000 युवाओं को यह फैलोशिप दी जाएगी।

नेट परीक्षा क्वालिफाई होना जरूरी

प्राप्त जानकारी अनुसार इसके लिए अभ्यर्थी का यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट परीक्षा क्वालिफाई होना जरूरी है। इसके अलावा उसका किसी भी संस्थान में एमफिल या पीएचडी में फुल टाइम रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। आवेदक के अभिभावकों की वार्षिक आय छह लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

25 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे

सूत्रों की माने तो जूनियर रिसर्च फैलोशिप के तहत 25 हजार रुपये प्रतिमाह शुरुआत दो वर्षों तक मिलेंगे। इसके बाद सीनियर रिसर्च फैलोशिप के तहत 28 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस और कॉमर्स के लिए शुरुआती दो वर्षों तक 10 हजार रुपये प्रतिमाह और इसके बाद तीन वर्षों तक 20,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

उत्तराखंड : अगले 24 घंटे भारी शीतलहर की चपेट में रहेगा प्रदेश, अलर्ट जारी

वर्ष 2020 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड

सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी के चलते गिरा मलबा, जिंदा दफन हुए इतने मजदूर

Related News