देखिए ऐसे नजर आयेगी मारूति की नई स्विफ्ट डिजायर

जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारूति ने अपनी नई स्विफ्ट डिजायर का स्केच जारी किया हैं। कंपनी इसे 24 अप्रैल तक पेश कर सकती हैं। इस में प्रोजेक्टर हैडलाइटें और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों समेत कई फीचर मिलेंगे। आइए जाने इसके फीचर,

1.इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला सुज़ुकी का स्मार्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ब्लैक-बैज़ अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर मिलेंगे। 2.नई डिजायर में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा।  3.इस में बलेनो की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आ सकता है। 4.मौजूदा डिजायर की कीमत 5.35 लाख रूपए से लेकर 8.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है,  5.डिजायर टुअर पेट्रोल की कीमत 5.24 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 5.99 लाख रूपए है।  6.इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, हुंडई एक्सेंट, टाटा जेस्ट, होंडा अमेज़ और फॉक्सवेगन एमियो से होगा।

 

इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का परीक्षण हुआ सफल

ये 5 बाइक्स जो देते है शानदार और बेहतरीन माइलेज, जानें कीमत

हुंडई बनी भारत की नंबर वन कार निर्यातक कंपनी, जाने आकड़े

जानिए भारत में ये 3 पुरानी कारें कब देगी दस्तक, जाने फीचर

 

Related News