हाइब्रेड कारों की बिक्री से मारुती सुजुकी ने बनाया रिकॉर्ड

भारत की कार निर्माण कंपनी मारुती सुजुकी अपने हाइब्रिड कार से अपना रिकार्ड बना लिया हैं। इस महीने मारूति सुजुकी ने हाइब्रिड कारों के 1 लाख यूनिट बिक्री आंकड़े को पार कर लिया है। मारूति सुजुकी ने इसकी जानकारी खुद एक प्रेस विज्ञप्ति में दिया है। 

1 सितंबर 2015 को मारूति ने भारत में सियाज एसएचवीएस के जरिए अपना पहला स्मार्ट हाइब्रिड वाहन पेश किया था। ग्राहकों से मिले अच्छे रिस्पांस मिलने को देख कंपनी ने अक्तूबर 2015 में अर्टिगा डीजल में इस तकनीकि को पेश किया था। दिल्ली में लागू हुए ऑड ईवन में इन कारों को सरकार के तरफ से छूट मिली हुई थी। इस तकनीकि का प्रयोग से सियाज एसएचवीएस 28.09 किमीप्रली का माइलेज देती है और अर्टिगा एसएचवीएस का माइलेज 24.52 किमीप्रली का होता है।

यह सुजुकी की नई तकनीकि है जिसमें एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर व एक एडवांस उच्च क्षमता वाली बैट्री का प्रयोग किया जाता है। एसएचवीएस का मतलब है स्मार्ट हाइब्रिड वेहिकल बाई सुजुकी। इस तकनीकि के प्रयोग से कार अधिक माइलेज देती है।

 

इस बाइक की कीमत सुनकर हो जाएगें हैरान, जानिए क्या खास बात है इसमें

पानी और जमीन पर चलने वाली यह हैं 5 कारें

 

 

Related News