मारुति की पेट्रोल गाड़ियों पर भारी छुट, जाने किस पर कितनी छुट

अगर आप मारुति की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण और काफी अच्छी हैं क्योंकि मारुति अपनी पेट्रोल कारों पर भारी छुट दे रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह छुट सभी गाड़ियों पर नही हैं यह केवल मारुति के कुछ ही वाहनों पर हैं। आइए जाने किस पर हैं कितनी छुट-

मारुति ऑल्टो- •इस कार की खरीदारी पर 45 हजार रुपये तक का फायदा कंपनी ऑफर कर रही है। •ऑल्टो 800 के एलएक्सआई पेट्रोल और सीएनजी मॉडल पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट व 20 हजार का एक्सचेंज बेनीफिट दिया जा रहा है। 

ऑल्टो के10-  •ऑल्टो के10 पर कंपनी 40 हजार रुपये का बेनीफिट कंपनी दे रही है। •इस कार की खरीद पर कंपनी 20 हजार का कैश डिस्काउंट व 20 हजार का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। •जबकि इस कार के एएमटी मॉडल पर 25 हजार का कैश व 20000 का एक्सचेंज बोनस कंपनी दे रही है। 

मारुति सेलेरियो- •इस पर कंपनी 45 हजार रुपये तक का ऑफर दे रही है। •इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट व 25 हजार तक का एक्सचेंज बोनस कंपनी ऑफर कर रही है। •एएमटी मॉडल पर 15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट कंपनी दे रही है लेकिन इस पर एक्सचेंज बोनस वही 25 हजार का ही दिया जा रहा है।  

मारुति स्विफ्ट- •इस पर मारुति 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट व 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। 

इसके अलावा कंपनी स्विफ्ट डिजायर, वैगनआर, अर्टिगा और ईको पर कैश डिस्काउंट व एक्सचेंज बोनस ऑफर दे रही है। 

 

मर्सिडीज बेंज की पहली तिमाही में E-क्लास को मिला अच्छा रिस्पांस

ऑल्टो फिर बनी वित्त वर्ष 2016-17 की बेस्ट सेलर कार

Top 3 big इन्वेंशन इन ट्रांसपोर्टेशन 2017

 

Related News