Maruti Suzuki Ciaz का हुआ प्रीमियम

जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी नेक्सा को मशहुर करने और अपने प्रीमियम खरीदारों तक पहुंचने के लिए अब बेस्ट-सेलिंग सेडान को बेचने जा रही है। क्योंकि अब 1 अप्रैल, 2017 से मारुति सीएज को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी। 

अपको बता दे कि मारुती इसे एक नए रंग, नेक्सा ब्लू में पेश करेगा। हालांकि, एस-क्रॉस, बालेनो और इग्निस नीले रंग के अन्य टोन (रे / टिनसेल ब्लू) के हो सकते हैं। मारुति सुजुकी सीएज़ को गहरे लाल, भूरा, सफेद, काले, धूसर और चांदी में पेश किया जाएगा। 

इंजन- •मारुति सीएज पेट्रोल और डीजल इंजन  •पेट्रोल मॉडल एक 91bhp 1.4-लीटर इंजन  •5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स  •डीजल मॉडल 88.5bhp 1.3-लीटर  •5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स   

टाटा मोटर्स ने अपने 6 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

अब बाइक की लाइट नहीं होगी बंद, जाने कैसे

हरियाणा के 13 साल के अवनीत ने बनाई सोलर पावर से चलने वाली मोटरसाइकिल

 

Related News