अभिनेता नहीं बल्कि खिलाड़ी बनना चाहता था ये मशहूर अभिनेता

हॉलीवुड की दुनिया के मशहूर अभिनेता मार्टिन फ्रीमैन ने हाल ही में कहा कि उनका सपना हमेशा से एक खिलाड़ी बनने का था. आपको बता दें मार्टिन फ्रीमैन टीवी सीरीज 'शरलॉक' में निभाए गए डॉक्टर वॉटसन के किरदार के लिए मशहूर हुए हैं. इस शो ने उन्हें अलग ही पहचान दिलाई थी. मार्टिन फ्रीमैन ने बताया कि खेलों की दुनिया उन्हें हमेशा से आकर्षित करती थी.

सूत्रों की माने तो मार्टिन फ्रीमैन ने कहा कि, 'मैं पहले एक फुटबॉलर और फिर एक स्क्वॉश प्लेयर बनना चाहता था. मेरे पास मौका भी था क्योंकि मैं इनमें काफी अच्छा था. लेकिन 14 या 15 साल की उम्र में इससे मेरा मोहभंग हो गया और मैंने एक युवा थिएटर का दामन थाम लिया.' इस दौरान मार्टिन फ्रीमैन ने अपनी पसंदीदा किताबों और आदतों के बारे में भी खुलासा किया.

मार्टिन फ्रीमैन ने इस बारे में कहा कि, 'मशहूर लेखक जॉर्ज ऑरवेल की लिखी 'एनिमल फॉर्म' ने निजी जिंदगी में उनकी काफी मदद की है.' उन्होने आगे ये भी कहा कि, 'मैं 11 साल का था और मेरे द्वारा पढ़ी गई किताबों में एनिमल फॉर्म सबसे अच्छी थी. इसने दुनिया को देखने के मेरे भविष्य के तरीके पर काफी प्रभाव डाला.'

टाइगर नहीं जायेंगे हॉलीवुड, इस शख्स की मानी बात

आज होगा ऑस्कर 2019 की रेस में शामिल होने वाली फिल्मों का ऐलान

इस प्लस साइज मॉडल की कातिलाना तस्वीरों को देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे

Related News