मच्छरों को दूर भगाने में सहायक है गेंदे का फूल

हमारे आसपास ज्यादातर शुभ कार्यो में गेंदे के फूल का प्रयोग प्रमुखता से किया जाता है. इसके अपने ही वैज्ञानिक महत्त्व है, जो की हँमारे स्वस्थ्य के लिए फायदेमंद है.

शायद आपको पता नहीं होगा. गेंदे के फूल की खुशबू से मच्छर दूर भागते है. आजकल देश भर में मच्छरों के प्रकोप से होने वाले चिकनगुनिया और डेंगू की महामारी जारी है. 

ऐसे में आप अपने आसपास के इलाको में गेंदे के फूल के इस्तेमाल से मच्छरों को दूर भगा सकते है. 

अदरक से मिलेगा बालों की परेशानी...

Related News