खट्टर ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

नई दिल्ली :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। कोर्ट ने यह निर्णय दिया है कि हरियाणा की अनदेखी नहीं की जा सकती है। कोर्ट ने पंजाब सरकार को यह आदेश दिया है कि वह यमुना सतलज लिंक समझौते को रद्द नहीं कर सकती है। इस आदेश के पहले पंजाब की बादल सरकार ने यह दावा किया था कि वह किसी भी समझौते को मानने के लिये तैयार नहीं है लेकिन कोर्ट ने समझौते को लागू करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाने का आदेश पंजाब की बादल सरकार को दिया है।

बादल से अपील

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने जहां सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है वहीं उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से भी यह अपील की है कि वह कोर्ट के निर्णय का सम्मान करें।

बादल ने बताया नौटंकी

इधर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे को राजनीतिक नौटंकी बताया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार को झटका लगने के बाद अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के विधायकों ने त्याग पत्र दे दिया है।

आत्महत्या नहीं, सरहद पर जान कुर्बान करने वाले होते हैं शहीद: खट्टर

Related News