झगड़ा रोकने गए युवक की गोली मारकर हत्या की

दिल्ली: दिल्ली में एक युवक को समाज सेवा करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान ही गवाना पड़ी. यह युवक दो पक्षों में चल रहे झगड़े को सुलझानें के लिए उनके बीच गया था पर इसे यह नहीं पता था की वह यहाँ से बच कर वापस भी जा पाएगा या नहीं. 

यह मामला दिल्ली के सीलमपुर इलाके का है यह वारदात सीलमपुर के जे ब्लॉक में मस्जिद के बाहर हुई है. घटना में आपसी कहासुनी में बीच बचाव करने आए दो युवक को गोली लगी, जिसमें एक की मौत हो गई. इस मामले मे पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले मे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक,  रात 9 बजे पड़ोस में रहने वाला युवक नन्हे पिस्तौल लेकर मस्जिद के बाहर खड़ा था. और साथ ही नाज़िम नामक युवक को कत्ल करने की बात कर रहा था. तभी इन दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो बड़े झगड़े में बदल में बदल गई. इसी बीच सलमान नाम का युवक झगड़ा रोकने उनके बीच चला गया लेकिन वों नही माने और अंधाधुंध गोलियां चलाते रहे. इस  फायरिंग में सलमान को गोली लग गई.  जिसके चलते  सलमान की मौके पर ही मौत हो गई.

यूपी: प्रेमी के सामने दर्जनभर युवकों ने किया प्रेमिका का दुष्कर्म

Video: कलयुगी बेटी ने माँ को बेरहमी से पीटा

डेढ़ साल पहले गायब हुए बच्चे की लाश डब्बे में बंद मिली

 

Related News