चोरी-छिपे शेर के पिंजरे में घुसा युवक, 15 मिनट संघर्ष के बाद हारा जिंदगी की लड़ाई

जालंधर : शहर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में छतबीड़ जू की लॉयन सफारी में चोरी-छिपे घुसे एक युवक को रविवार को शेर-शेरनी ने हमला कर मार डाला। इस घटना से पूरे जू कैंपस में हड़कंप मच गया। 

जल्लीकट्टू ने कायम किया एक और नया विश्व रिकॉर्ड, दो की मौत

ऐसा हुआ पूरा घटनाक्रम

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि जू की लॉयन सफारी में कुल चार शेर हैं। इनमें दो नर और दो मादा हैं। एक दिन एक जोड़े व अगले दिन दूसरे जोड़े को खुले में छोड़ा जाता है ताकि ये आपस में न लड़े। रविवार को युवराज और शिल्पा के जोड़े को छोड़ा गया था। दोपहर दो बजे जू की पिछली ओर से घग्गर नदी की तरफ से सुरक्षा दीवार फांदकर एक युवक लॉयन सफारी में घुस गया। इस पर गुस्साए शेर युवराज ने उसे दबोच लिया।

फ्लिपकार्ट की Republic Day Sale शुरू, शाओमी का सबसे धमाकेदार फ़ोन बम्पर डिस्काउंट में....

कई वार किये गए 

जानकारी के लिए बता दें शेरनी शिल्पा ने पंजे से युवक की गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर वार किया। आठ मिनट बाद जब तक जू कर्मी उसे बचाने पहुंचे, उसकी सांसे थमने लगी थीं। आनन-फानन में उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पहचान के लिए अगले 72 घंटे तक सिविल अस्पताल डेराबस्सी के शव गृह में रखवा दिया है।    

अब ट्विटर पर मंडराया खतरा, बग ने लीक किया निजी डाटा

कल से और गिर जाएंगे poco F1 के दाम, ड्यूल रियर कैमरा और 4,000mAh बैटरी से है लैस

देश के 21 बच्चों को मिला वीरता पुरस्कार, हिमाचल की दो बेटियां भी बहादुरी के लिए हुई सम्मानित

Related News