लॉकडाउन में नहीं हुई मजदूरी तो युवक ने लगाई फांसी

जोधपुर: हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह निकटवर्ती करवड़ के भवाद गांव का है. जहाँ रहने वाले एक युवक ने शनिवार सुबह अपने घर में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ वह आर्थिक तंगी से परेशान था और काफी दिनों से मजदूरी ना होने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. इस मामले में पुलिस ने सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंपा.

खबरों के मुताबिक करवड़ थानाधिकरी भारत रावत ने बताया कि, ''निकट के भवाद गांव में रहने वाले 30 वर्षीय निसार खां पुत्र सलमान खां शनिवार तडक़े चार बजे घर में फंदे पर लटका मिला. परिजन को पता लगने पर फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर आए.'' वहीं उन्होंने कहा, ''तब डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया. वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. उसके भाई सतार खां की तरफ से थाने में रिपोर्ट दी गई है.''

उन्होंने यह भी कहा कि मृतक शादीशुदा था और आस पास पड़ोस में ही उसके अन्य भाई रहते है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंपा है.

लॉकडाउन में भी चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने डाली रेड तो कपड़े पहनने लगे लोग

ऑफिस से लौटा भाई तो फंदे पर लटकी थी बहन

पत्नी को दोस्तों के साथ सोने के लिए दबाव बनाता था पति, एक दिन...

Related News