कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बताया राजनैतिक स्टंट

नई दिल्ली,गुजरात के नर्मदा  के किनारे बनी  सरदार पटेल की  182 मीटर ऊँची मूर्ति (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ) पूरी दुनिया में  चर्चा का विषय बनी हुई है. अब इस पर राजनैतिक  बयानबाज़ी  भी शुरू  हो गयी है .अब  इस पर   कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे  ने एक बयान दिया है.

खड़गे ने अपने बयान कहा कि, हम सरदार पटेल का सम्मान करते हैं इसलिए मै इस मुद्दे पर बहुत अधिक नहीं बोल रहा हूँ.लेकिन में कह सकता हूँ कि पीएम  मोदी राजनीति कर रहे हैं और लोगो का ध्यान असल मुद्दों से हटाना चाहते हैं .अब देखना यह होगा कि 2019 में जनता किस तरह से जवाब देती है.आशा है वह सोच समझकर फैसला लेगी.

 उन्होंने ने  कहा, 'सभी राज्यों में नेताओं ने देश के लिए लड़ाई लड़ी और त्याग किया, आप उन्हें याद क्यों नहीं करते. ऐसे नेताओं को आपकी पार्टी और आरएसएस 70 सालों से याद क्यों नहीं करती. यह सब स्टंट है.

खबरें और  भी 

'राम मंदिर' राष्ट्रिय गौरव का प्रश्न, जल्द लाया जाए अध्यादेश- आरएसएस

बाजार में फैली सनसनी, टाटा की दमदार एसयूवी इस दिन देंगी दस्तक

शशि थरूर ने दागा भाजपा पर सावल, महात्मा गाँधी के लिए इतनी बड़ी मूर्ति क्यों नहीं ?

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को लेकर सिर्फ राजनीति कर रहे है मोदी : मल्लिकार्जुन खड़गे

दिल जीतने में माहिर है यह स्मार्टफोन, बिक रहा है 2400 रु की भारी छूट के साथ

 

Related News