भारतीय खिलाड़ियों ने मलेशियन ओपन एथलेटिक्स में दिखाया स्वर्ण जलवा

नई दिल्ली : मलेशिया में हुए इंटरनेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में हमारे भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. भारतीय एथलिस्ट को देख कर लग रह था कि मानो उन्हें बस इसी दिन का इंतज़ार था. कम्पटीशन को लेकर वो कितने उत्सुक थे ये उनके चेहरो पर ही दिख रहा था उसी उक्सुता के साथ उन्होंने भारत को भी गौरांवित किया.

भारत की तरफ से प्रतिस्पर्धा में स्नेहा जैन ने 4 गोल्ड मेडल अपने नाम किये. उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर की लंबी कूद और ट्रिपल जम्प में ये गोल्ड मेडल प्राप्त किये. वही दूसरे एथलीट रोहित सिंह ने जैवलीन थ्रो में गोल्ड और गोला फेंक इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते. उसके साथ ही भारत के हिस्से में 2 ब्रॉन्ज ओर आये जिसे दिलाया रमेश गोचर (200 मी.) और राजेंद्र प्रसाद (500 मी. पैदल चाल) में.

खिलड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है मानो 2016 भारत के लिए अच्छा साबित हुआ. अभी हाल ही में मिली क्रिकेट टीम की गुड न्यूज़ और अब एथलीट्स से मिली ख़ुशी की खबर इस बात को साबित कर रही है अब देखने वाली बात ये होगी की क्या 2017 भारत के लिए ऐसा ही साबित होगा.

युवराज और हेज़ल ने शादी में किया रोमांटिक डांस, VIDEO वायरल

जब युवराज की शादी में विराट के साथ टीम इंडिया ने लगाए ठुमके, देखिये PHOTOS

 

Related News