मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता कलासला बाबू अब नहीं रहे

मलयालम फिल्मों का अपना ही एक रूतबा है और उन फिल्मों के दर्शक भी बहुत ज्यादा होते है. आज के समय में अधिकतर लोग मलयालम फिल्मों को देखना पसंद करते हैं क्योंकि मलयालम फिल्मों के दृश्य काफी कामुक और रंगीन होते हैं. ऐसे में हाल ही में मलयालम इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है. जी दरअसल में मलयालम फिल्म कलाकार कलासला बाबू अब इस दुनिया में नहीं रहे. जी हाँ, मलयालम इंडस्ट्री के बहुत ही महान और दिग्गज फिल्म कलाकार कलासला बाबू का निधन हो चुका हैं. उन्होंने सोमवार यानी आज केरल के एक निजी अस्पताल से यह खबर मिली. कलासला बाबू की उम्र 68 साल थी और अब वह इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. अधिकतर फिल्मों में छोटे किरदार निभाने वाले कलासला बाबू अब इस दुनिया में नहीं रहे इस बात पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है.

कलासला बाबू की तबयत इस साल की शुरुआत से ही ठीक नहीं थी वह हर दिन बीमार रहते थे इसी वजह से उन्हें बीते रविवार अस्पताल में भर्ती करवाया. रात के समय में उन्होंने अपनी अंतिम सासे ली और दुनिया को अलविदा कह गए. कलासला बाबू एक बहुत ही उम्दा कलाकार रहे और उन्होंने अपने अभिनय को हर फिल्म में एक अलग ही मिजाज में उतारा. रंगमंच, टीवी धारावाहिको, फिल्मों सभी में उन्होंने काम किया और अब दुनिया को अलविदा कह गए.

'ज़िंदगी मुम्बई' के जरिये पहली बार दिखेगी किन्नरों की असली कहानी

उत्तराखंड के सैन्य गौरव को दर्शाती फिल्म मेजर निराला का प्रोमो हुआ रिलीज़

B'Day Special : इस बंगाली निर्देशक को मिला है रूस सरकार से ख़ास सम्मान

Related News