देखें वीडियो : मलेरिया से भी खतरनाक है ये लाइलाज बीमारी

यह हम सभी जानते है कि मच्छर के काटने से डेंगू- मलेरिया होता है, पर इनके काटने से एक ऐसी बीमारी भी होती है जिसे जानकर आपकी रूंह कांप जाएगी। मच्छर के काटने से Elephantiasis जैसी बीमारी भी होती है जिससे व्यक्ति की बॉडी का कोई भी पार्ट बेहद बड़ा हो जाता है वो भी बिलकुल हाथी के पैर की तरह. यही कारण है कि इस बीमारी का नाम एलिफेंटिएसिस रखा गया है।  

आइए जानते है क्या है ये बीमारी...

डॉक्टर्स के मुताबिक Elephantiasis नाम की ये बीमारी टिश्यू में सूजन की वजह से होती है। ये आमतौर पर मच्छर के काटने की वजह से होती है मच्छर इस बीमारी के कीटाणू खून में पहुंचा देते हैं। ये खून में पैरासाइट वॉर्म्स जनरेट करके शरीर के बाहर निकलने वाले द्रव्यों को रोक देता है और फिर सूजन बढ़ती चली जाती है।

इस बीमारी का पता केन्या के एक हॉस्पिटल से चला है, और इस बिमारी का कोई इलाज नहीं हैं. यह एक लाइलाज बीमारी हैं. यह अपने आप वक़्त के साथ ठीक हो जाती हैं.  

करेले के सेवन से दूर होती है ये बीमारियाँ

इस तेल से रोकिए बहती नाक को

जानिए कैसे डायबिटीज को बढ़ाता है माउथवॉश

Related News