चंकी के भाई चिक्की की पार्टी में मलाइका का चकाचक LOOK

एक बार फिर से हमे मलाइका का दिलकशी रूप देखने को मिला है. आपको बता दे की अभिनेता सलमान खान कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ रविवार रात चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की पार्टी में शामिल हुए। एक ही कार में स्पॉट हुए ये लव-बर्ड्स मैचिंग कलर ड्रेस पहने नजर आए।

यहां सलमान को ब्लैक शर्ट तो यूलिया को पोलका डॉट्स ड्रेस में स्पॉट किया गया। लारा दत्ता-महेश भूपति, बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर, डिनो मोरिया, चंकी पांडे-भावना समेत कई सेलेब्स बिजनेसमेन चिक्की पांडे और फिटनेस ट्रेनर डिने पांडे की पार्टी का हिस्सा बने।

बैश में सलमान के भाई अरबाज की पत्नी मलाइका, बोटल ग्रीन कलर की बैक लेस गाउन में देखी गईं। बता दें, मलाइका ने हाल ही में अरबाज खान से डायवोर्स की अर्जी फैमिली कोर्ट में दी है। जिससे बाद से ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि सलमान और मलाइका फेस-टू-फेस आने से बच रहे हैं।

 

लम्बे समय से था इंतजार लेकिन अब जाकर मिला ऐसा शरीर

 

समंदर किनारे हॉट पूनम की बोल्ड अठखेलियां...

सेक्स सीन पर फूटा माँ का गुस्सा, भड़कते हुए कहा....

 

Related News