अपने नंबर को प्राइवेट नंबर इन तरीको से बनाये

अपने कई बार ऐसी कॉल आते हुए देखा होगा, जिनके नंबर पर आपको प्राइवेट कॉल लिखा हुआ स्क्रीन पर दिखाई देता है. इन नंबर का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे नंबर इस कारण से प्राइवेट दिखाया जाता है, ताकि कॉलर नंबर दिखाई न दे. ऐसी ही ट्रिक आपके लिए लेकर आये है. जिसका उपयोग करके आपका भी नंबर प्रवाइटे कर पाएंगे. तो चलिए शुरू करते है.   

* कॉलर आईडी को करे ब्लॉक: सबसे पहले आप अपने कॉलर आईडी को ब्लॉक कर दे,  उसके बाद कॉलर आईडी बंद होने के बाद आपका नंबर सामने वाले यूजर को नहीं देख पायेगा. ऐसा करने के लिए आपको अपने फ़ोन के सेट्टिंग ऑप्शन में जाना होगा. उसके बाद अडिशनल सेटिंग को चुने. वहां आपको कॉलर आईडी ऑप्शन को देखा जा सकेगा. उस पर क्लिक करते हुए उसमे मौजूदा "नो"ऑप्शन को क्लिक कर दे. अब आपका फ़ोन नंबर सामने वाले यूजर को प्राइवटे नंबर के रूप में दिखेगा.   

* कोड से करे नंबर हाईड: इसके अलावा भी कुछ देशो के ऐसे कोड का इस्तेमाल किया जाता है. जिनका प्रयोग करके भी आप अपने नंबर को प्राइवेट रख सकते है. इस कोड का प्रयोग आप उस नंबर के आगे लगाये जिन्हे आप कॉल करना चाहते है. इससे आप अपने नंबर पर मौजूदा कॉलर आईडी को ब्लॉक कर पाएंगे. आपको बता दे यह कोड हर देश के सर्विस प्रोवाइडर के ऊपर निर्भर करता है. इसके अलावा आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से ये सर्विस ले भी सकते है.

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

लेनोवो के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और एंड्राइड नूगा 7.0 का दम

वीवो इस तारीख को लांच करने वाली है सेल्फी के दीवानो के लिये बेहतरीन स्मार्टफोन्स, जानिए

अब बैटरी खत्म होने की फ़िक्र नहीं क्योकि आ गया है 5000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

Xiaomi कंपनी ने इस स्मार्टफोन पर दिया बड़ा अपडेट, मिलेंगे बेहतरीन फीचर

 

Related News