ये हैं मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त, जानिए कब से शुरू होंगे शुभ काम

मकर संक्रांति का त्यौहार सभी को बहुत पसंद है और यह त्यौहार हर साल जनवरी के महीने में आता है जो जल्द आने वाला है. इस साल यह महापर्व 15 जनवरी को मनाया जाने वाला है और सूर्य देव 15 जनवरी रात 2 बजकर आठ मिनट पर उत्तरायण होंगे यानि सूर्य चाल बदलकर धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसी कारण से सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का पर्व संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी को सर्वाथ सिद्धि व रवि,कुमार योग का संयोग भी रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार संक्रांति का वाहन गर्दभ होगा। जी हाँ, संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी बुधवार के दिन भर दान-पुण्य और स्नान किया जा सकेगा और मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्यदेव उत्तरायण हो जाने वाले हैं. वहीं उसके बाद दिन भी बड़े होने लगेंगे और धनु मलमास भी समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्य शुरू होने लगेंगे. 

आइए जानते हैं राशियों पर असर-    मेष- धन लाभ  वृषभ- मान यश  मिथुन- विजय कर्क खर्चा बढेगा  सिंह- भाग्य उदय क कन्या- प्रॉपर्टी लाभ  तुला- धन लाभ  वृश्चिक- विवाद  धनु- प्रमोशन  मकर- यश कीर्ति  कुंभ- मान और सम्मान  मीन- रोग पीड़ा   मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त: इस दिन पुण्यकाल सुबह 07:19 से 12:31 बजे तक महापुण्य काल 07:19 से 09:03 बजे तक रहने वाला है. इसी के साथ मकर संक्रांति के साथ ही मांगलिक कार्यों का आरम्भ हो जाएगा. इसी के साथ साल का पहला विवाह मुहूर्त 15 जनवरी को पड़ेगा, इस दिन किसी की भी शादी की जा सकती है. जी दरअसल सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही विवाह, नूतन गृह प्रवेश, नया वाहन, भवन क्रय-विक्रय, मुंडन जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे.

मकर संक्रांति के नाम के पीछे क्या है महत्त्व, इस दिन ही क्यों सूर्य की किरणें पहुचांती हैं लाभ

इस वजह से मकर संक्रांति के दिन बनाई जाती है खिचड़ी, है ख़ास जुड़ाव

15 जनवरी को है मकर संक्रांति, राशिनुसार करें सूर्य के नाम का जाप

Related News