ऐसे दें अपने ख़ास को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

आप सभी को बता दें कि इस साल यानी साल 2019 में मकर संक्रांति का त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जाने वाला है. इस त्यौहार को पूरे देश में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में पड़ोसियों और रिश्तेदारों को इस मौके पर तिल और गुड़ से बने पकवान भेंट किए जाते हैं और उन्हें संदेश भेजकर बधाई भी दी जाती है. जी हाँ, अब अगर आप भी अपने अपनों को ख़ास संदेश भेजना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ संदेश जो आप अपने ख़ास को भेज सकते हैं.

#मीठी बोली, मीठी जुबान,

मकर संक्रांति पर यही है पैगाम !

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

#हो आपके जीवन में खुशियाली,

कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,

सदा खुश रहें आप और आपकी फैमिली

हैप्पी मकर संक्रांति 2019

 

#ख़ुशी का है यह मौसम,

गुड और टिल का है यह मौसम,

पतंग उड़ाने का है यह मौसम,

शांति और समृद्धि का है यह मौसम

2019 मकर संक्रांति की शुभकामनायें

 

#मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सुरज की लाली,

जिंदगी में आये खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार

 

#मुंगफली की खुशबु और गुड़ की मिठास,

दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,

मुबारक हो आपको

मकर संक्रांति का त्योंहार

 

#पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.

चाँद से उसकी चांदनी बोली

खुशियो से भरे आपकी ‘झोली

मुबारक हो आप को रंग बिरंगी

‘पतंग वाली’ मकर संक्रांति

 

#त्योहार नहीं होता अपना-पराया

त्योहार है वही जिसे सबने मनाया

तो मिला के गुड़ में तिल

पतंग संग उड़ जाने दो दिल

हैप्पी मकर संक्रांति

 

#पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो कांटो का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना

हैप्पी मकर संक्रांति

इन ख़ास संदेशों से दें अपने प्रियजनों को पोंगल की शुभकामनाएं

आइए जानते हैं मकर संक्रान्ति, लोहड़ी व पोंगल का संबंध

इस वजह से मकर संक्रांति को बनाते हैं खिचड़ी और तिल के पकवान

Related News