कैलिफोर्निया भीषण अग्निकांड: मृतकों की संख्या 76 पार, 1,300 लापता

वाशिंगटन. अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में पिछले कई दिनों से एक भयंकर आग अपना कहर मचा रही है. आये दिन इस आग की वजह से कई लोग अपनी जान गवा रहे है. अभी तक इस आपदा की वजह मरने वालो की संख्या 76 के पार चले गई है. इसके साथ ही इस आपदा की वजह से अब तक कुल 1,300 से ज्यादा लोग लापता हो गए है.

TRUMP VS MEDIA : ट्रंप बोले - अच्छे से पेश आएं रिपोर्टर, वर्ना नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में पिछले दस दिनों से लगी इस भीषण आज की गंभीरता को देखते हुए कल  (शनिवार) शाम ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस भयानक आग से प्रभावित्र इलाके का दौरा करने गए थे. इस दौरान उन्होंने इस भयानक आपदा से प्रवभावित हुए लोगों को मदद का आश्वाशन देते हुए कहा है कि वो इन लोगों की हरसंभव मददे करेंगे. 

अमेरिका : माँ का जन्मदिन मनाने आना था घर, नाबालिग ने गोली मार पंहुचा दिया ऊपर

उल्लेखनीय है कि कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी यह भीषण आग कैलिफ़ोर्निया के इतिहास में अब तक की सबसे भीषण आग है. यह आग इतनी भीषण है कि पिछले दस दिनों से देश के तीन हजार से ज्यादा दमकल कर्मी इस आग को बुझाने के लिए जुटे हुए है लेकिन फिर भी इस आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. इसके साथ ही इस आग की वजह से उठ रहे धुए की वजह से अमेरिका जाने वाली कई फ्लाइट्स के रूट भी बदलने पड़े है.

ख़बरें और भी 

महिला विश्व कप : विदेशियों को पछाड़कर प्री-क्वार्टर में पहुंचीं तीन भारतीय मुक्केबाज़

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को दी ऐसी मात, टूटा 141 साल का रिकॉर्ड

लक्ष्य सेन ने विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Related News