महिंद्रा XUV700 जल्द होगी भारत में लॉन्च, जाने खासियत

दुनियां की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी XUV700 को भारत में जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। यह कार सैंगयोंग की रेक्सटन भी हो सकती है, जिसे पिछले महीने सियोल में पेश किया गया था। आइए जाने इसकी खासियत,

फीचर्स- 1.XUV700 महिंद्रा की पॉपुलर लैडर-फ्रेम बेस्ड SUV होगी जिसकी कीमत 20 लाख रुपए के आसपास रह सकती है।  2.यह कार टोयोटा की फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुजू MUX को टक्कर देगी।  3.XUV700 का एक्सटीरियर मिरर्स रेक्सटन जैसा ही है।  4.इसकी लंबाई 4,850mm, चौड़ाई 1,920mm, ऊंचाई 1,800mm और व्हीलबेस 2,865mm है। 5.XUV700 में महिंद्रा का लग्जरी और एडवांस केबिन दिया जा सकता है।  6.उसमें डुअल टोन ब्लैक और टैन इंटीरियर डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक के साथ लैदर अपहोलस्ट्री दिया जाएगा।  7.डैशबोर्ड पर वुड और क्रोम डिटेलिंग भी की गई है। इसमें 9.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। 8.जो GPS नेविगेशन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयट ऑटो कनेक्टिविटी से लैस होगा।  9.इस कार में थर्ड रो सीटिंग भी दी जाएगी।

इंजन- 1.पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो XUV700 में 2.2 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोडीजल इंजन दिया जाएगा।  2.यह इंजन 184hp की पावर के साथ 420Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।  3.इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा।  4.इसमें 2.0 लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।

टीवीएस मोटर्स ने अपने डीलरों को दिए 57 करोड़ रुपये

महिंद्रा Mojo Trail कैलेन्डर की घोषणा हुई, जल्द करे रजिस्ट्रेशन

ओला जल्द भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी

काइनेटिक ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया एडवांस्ड लीथियम-आयन बैट्री वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

 

Related News