डेविस कप मुकाबले मे उज्बेकिस्तान जाएंगे महेश भूपति

नई दिल्ली: अप्रैल में उज्बेकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले मे रोहन बोपन्ना या लिएंडर पेस को बाहर बैठना होगा. जिसकी एक वजह यह भी बताई जा रही है कि गैर खिलाड़ी  कप्तान के तौर पर डेविस कप पदार्पण करने को तैयार करने के लिए महेश भूपति को तीन एकल और एक युगल विशेषज्ञ के संयोजन देते है. 

वही इस मुद्दे पर भूपति का कहना है कि, अगर आप मुझे इस समय बताने के लिये कहेंगे तो उज्बेकिस्तान टीम की मजबूती को देखते हुए मैं तीन एकल और एक युगल खिलाड़ी को खिलाने पर तरजीह दूंगा लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं है कि अगले कुछ हफ्तों में इसमें बदलाव नहीं हो सकता.

भूपति ने रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस के बारे मे कहा कि  टीम का चयन ड्रा से एक दिन पहले होगा. मुझे नहीं पता कि युगल कौन खेलेगा. मुझे नहीं पता कि मैं कोई युगल खिलाड़ी टीम में रखूंगा या नहीं लेकिन जो कुछ भी जीत के लिये चाहिए मैं वैसा करूंगा.’

स्मिथ पर गुस्साए विराट

30 टेस्ट मैचों मे चटकाए 200 विकेट, जानिए कौन है वो उम्दा गेंदबाज

गांगुली ने दिया शास्त्री को जवाब, शायद उन्होंने कोई मैच नहीं देखा

 

Related News