नगरपालिका चुनाव में एनसीपी को बढ़त

मुंबई : महाराष्ट्र में संपनन नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों में एनसीपी समेत अन्य राजनीतिक दलांे को बढ़त मिलना शुरू हो गई है। सोमवार की सुबह वोटों की गिनती शुरू हु्रई तथा देर दोपहर तक 59 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस को जहां 15 सीटों पर जीत मिली है वहीं शिवसेना 12, एनसीपी 14, बीजेपी 11 और अन्य दलों ने सात सीटों पर जीत दर्ज कराई। महाराष्ट्र में 147 नगर पालिकाओं और 17 नगर पंचायतों के चुनाव संपन्न हुये। इन चुनावों को लेकर शिवसेना और बीजेपी ने जहां गठबंधन किया था वहीं इन दोनों दलों ने मतदाताओं को भी रिझाने में पूरा प्रयास किया।

चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे है क्योंकि शिवसेना अपना कब्जा करना चाहती है वहीं जिस तरह से अभी चुनाव परिणाम सामने आये है या वोटों की गिनती हो रही है, उनमें एनसीपी, शिवसेना-बीजेपी गठबंधन पर भारी होते नजर आ रही है।

एनसीपी सांसद बिल्ली पिटाई मामले में फंसी, मामला दर्ज

Related News