बायकुला जेल में मंजू शेटे की मौत को लेकर दो अधिकारी निलंबित, DIG को लेकर सरकार ने दिए जाॅंच के आदेश

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बायकुला महिला जेल में कैदी मंजू शेटे की मौत को लेकर कार्यवाहक जेल अधीक्षक तानाजी घरबोदवे और जेल अधीक्षक चंद्रमणि इंदुलकर को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि यह जानकारी सामने आई थी कि जेले में अमानवीय तरह से की गई पिटाई के बाद मंजू शेटे की मौत हो गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मंजू शेटे के सिर व शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। मिली जानकारी के अनुसार जेजे चिकित्सालय के डीन डाॅ. टीपी लहाने ने इस मामले में जानकारी प्रदान की कि मंजू की पीएम रिपोर्ट में सिर में चोट आने की जानकारी भी दी गई थी।

इस मामले में बायुकला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने कहा था क जेल प्रशासन द्वारा मारपीट कर उसके साथ यौन शोषण किए जाने की धमक दी गई थी। इस मसले में सरकार ने डीआईजी कारागार स्वाति साठे को लेकर जाॅंच के आदेश दिए हैं।

इंद्राणी मुखर्जी को किसी और जेल में किया जा सकता है शिफ्ट

विधायक शेलार ने कहा, इंद्राणी मुखर्जी जेल में मंजुला से करवाती थीं मसाज

 

 

 

Related News