मुंबई की एक बिस्किट फैक्ट्री में लगी आग, पहुंची दमकल गाड़ियां

मुंबई: महाराष्ट्र में एक तरफ कोरोना संक्रमण का कहर दिख रहा है वहीँ दूसरी तरफ हादसे भी बढते चले जा रहे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से कुछ ही दूरी में अंबरनाथ इलाके में एक बिस्किट फैक्ट्री में आग लग गई है। इस मामले में मिली जानकारी को माना जाए तो कहा जा रहा है यह आग आज सुबह 6 बजे के करीब लगी है, और इस आग के चलते फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठ रहा है।

कहा जा रहा है ठाणे इलाके में मौजूद अंबरनाथ के MIDC परिसर में यह बिस्किट कंपनी स्थित है। यहाँ यह गंभीर हादसा हो गया है। कहा जा रहा है जिस कंपनी में आग लगी है, उसका नाम RK 1 है। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना के बाद मौके पर करीब चार दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं, इसी के साथ अब अन्य गाड़ियों को भी बुलाया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक फैक्ट्री के पास कई स्थानीय अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और हालात को काबू में लाने के लिए निरंतर कोशिश जारी है। वैसे यह पहला हादसा नहीं है बल्कि इसके पहले भी ऐसे कई हादसे हुए हैं जिन्होंने सभी को हैरान किया है।

महाराष्ट्र: अब इन दो जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद

मनसुख मामले में बोले उद्धव ठाकरे- 'पहले जांच होने दीजिये'

पैर में चोट लगने को ममता बनर्जी ने बताई साजिश, कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'नाटक कर रही हैं'

Related News