ला लिगा में मैड्रिड ने सेल्टा को हराकर बार्सिलोना पर बढ़ाया दबाब

रीयाल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 2 . 0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल में शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। मार्को असेंसियो ने हाफटाइम से तीन मिनट पहले गोल करके बढ़त भी अपने नाम कर  ली है । जिसके उपरांत सेंटर बैक एडेर मिलिताओ ने 48वें मिनट में दूसरा गोल किया । इस जीत के उपरांत मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच सिर्फ 8 अंक का अंतर ही बचा हुआ है\। 

ख़बरों का कहना है कि बार्सिलोना को रविवार को तीसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड के साथ खेला जाने वाला है। बार्सिलोना को पिछले दो मैचों में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जिससे मैड्रिड ने उसकी बढत का अंतर तेजी से कम किया है। 

जानकारी के लिए बता दें कि अन्य मैचों में रीयाल सोशिदाद ने रायो वालेकानो को 2 . 1 से हराकर चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत भी कर चुके है । 5वें स्थान पर काबिज रीयाल बेटिस को ओसासुना ने 3 . 2 से मात दे दी है। एथलेटिक बिलबाओ ने अल्मेरिया को 2 . 1 से मात देकर जबकि वाल्लाडोलिड ने गिरोना को 1 . 0 से मात दे डाली है। 

आखिर क्यों महिला पहलवान की शिकायत पर दर्ज नहीं हुई FIR...? दिल्ली पुलिस को SC का नोटिस

शोएब मलिक ने सानिया संग रिश्ते को लेकर किया हैरान कर देने वाला खुलासा

IPL 2023: विराट कोहली पर क्यों लगा 24 लाख का जुर्माना ?

Related News