पन्ना में चमकी मजदूरों की किस्मत, मिले हीरे

पन्ना: जब किस्मत अच्छी हो तो सब कुछ अच्छा ही होता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक गरीब मजदूर और उसके साथियों की किस्मत चमक उठी है। जी दरअसल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एक गांव में खदान में दो कीमती हीरे मिले हैं। ऐसा होने से एक मजदूर और उसके साथियों की किस्मत चमक गई है। कहा जा रहा है उनको खुदाई में मिले हीरों की कीमत 35 लाख रुपये तक हो सकती है।

एक वेबसाइट से बातचीत में पन्ना के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा है कि, 'इटवा खास गांव के रहने वाले भगवानदास कुशवाह और उसके साथ काम करने वाले श्रमिकों को सोमवार को खदान में खुदाई से 7।94 कैरेट और 1।93 कैरेट के दो कीमती हीरे मिले हैं।' इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि, 'प्रशासन द्वारा मार्च के दूसरे सप्ताह में अन्य हीरों के साथ इन दो हीरों की भी नीलामी कराई जाएगी। नीलामी से मिलने वाली राशि में से सरकार का राजस्व काटकर शेष राशि कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों को दी जाएगी।'

वहीं मजदुर भगवानदास कुशवाह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मैंने स्थानीय हीरा कार्यालय में दोनों हीरे जमा करवा दिए है। मेरे अलावा पांच मजदूर और उसी खदान में खुदाई कर रहे थे तभी हमें ये दो कीमती हीरे मिले।' इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, 'इससे मिलने वाली राशि से मेरे परिवार की समस्याओं का समाधान होगा और बच्चों की पढ़ाई में धन का उपयोग किया जा सकेगा।'

देश में अब तक कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन ? स्वास्थय मंत्रालय ने दिया जवाब

किसान आंदोलन के बूते कांग्रेस का मिशन यूपी, आज मथुरा में प्रियंका का संबोधन

नोरा फतेही के 'छोड़ देंगे' गाने पर संध्या राठी ने दिखाए अपने जलवे

Related News