अवैध रेत खनन को लेकर कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व विधायकों के समर्थकों में भिड़ंत, जमकर चले लात घूंसे

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर के खजुराहो में कांग्रेस के पूर्व MLA और मौजूदा MLA के समर्थक आपस में भिड़ गए. वर्तमान MLA समर्थकों ने पूर्व विधायक के समर्थकों की लाठी-डंडों से वाहन तोड़ दिए और समर्थकों की जमकर धुनाई भी कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, घटना कल रात की है. जहां राजनगर से कांग्रेस पार्टी से मौजूदा MLA विक्रमसिंह नातीराजा के समर्थक सूरजपुरा पंचायत की खादान से अवैध रेत निकाल कर टृकों से पहुंचा रहे थे. इस पर कांग्रेस के पूर्व MLA शंकर प्रताप सिंह बुन्देला के समर्थकों ने विरोध जताया और ट्रकों की चाबियां निकाल लीं. इसी बीच विक्रम सिंह के समर्थकों को इसकी जानकारी मिली. इस पर कई समर्थक पावर हाउस जा पहुंचे. उन्होंने न सिर्फ पूर्व MLA के समर्थकों की तीन कारों में तोड़फोड़ की बल्कि उनकी जमकर धुनाई भी कर दी.

इस मामले में पूर्व MLA का पुत्र और युवा कांग्रेस नेता थाने पहुंचा तो पहले पुलिस ने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की. बाद में सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने MLA के 10 समर्थकों पर मामला दर्ज किया है. बाकी लोगों की शिनाख्त भी सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. आपको बता दें कि, छतरपुर में सभी रेत खनन पर रोक लगी हुई है. 

अमित शाह से मिले दिल्ली सीएम केजरीवाल, शाहीन बाग़ मुद्दे को लेकर दिया बड़ा बयान

जापानी क्रूज से कई देशों ने अपने लोगों को निकाला, जानिए क्यों

वार्ताकारों को जबाव देंगे शाहीन बाग़ के लोग, ट्रेनिंग देने आगे आई तीस्ता

Related News