सुषमा को किडनी देने के लिये हर कोई तैयार

रेवाड़ी :  केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किडनी दान देने के लिये हर कोई तैयार है। इसी श्रृंखला में रेवाड़ी के मधुसुदन यादव का भी नाम शामिल हो गया है, जिन्होंने सुषमा को बगैर किसी शर्त अपनी किडनी दान देने के लिये कहा है। यादव की उम्र भले ही 60 साल के पार हो गई है लेकिन वे अपनी किडनी सुषमा को दान देकर उनकी जिंदगी बचाना चाहते है।

यादव समाजसेवी तो है ही, हर किसी की मदद करने के लिये भी वे पीछे नहीं रहते है। उन्होंने प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को पत्र लिखकर कहा है कि वे सुषमा को अपनी किडनी देना चाहते है। उन्होंने लिखा है कि यदि सुषमा स्वराज उनकी किडनी स्वीकार कर लेती है तो वह धन्य हो जायेंगे।

गौरतलब है कि सुषमा की एक किडनी खराब हो चुकी है और वे अभी दिल्ली के एम्स में भर्ती होकर इलाज करा रही है। उनकी किडनी खराब होने की जानकारी मिलने के बाद अभी तक कई लोगों ने उन्हें किडनी दान देने की पेशकश की है।

सुषमा बोलीं किडनी पर कोई धार्मिक ठप्पा नहीं होता

Related News