घर पर बनाए Anti - aging सीरम इस एक चीज़ के इस्तेमाल से

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है एक अनोखा नुस्खा।  झुर्रियों और डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए आप घर पर ही एक अनोखा नुस्खा अपना सकते हैं। इस नुस्खे की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए ये बिल्कुल सुरक्षित है और इसके परिणाम भी हैरान करने वाले हैं। घर पर डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों को दूर करने के लिए आप विटामिन ई के तेल और अलसी के बीजों से खास सीरम बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की विधि और इसे चेहरे पर प्रयोग करने का सही तरीका।

आवश्यक सामग्री :

विटामिन ई ऑयल- 1 कैप्सूल अलसी के बीज- 3 चम्मच पानी- 2 कप

बनाने की विधि :

सबसे पहले 2 कप पानी में 3 बड़े चम्मच (लगभग आधा कटोरी) अलसी के बीज डालें और इसे गैस पर चढ़ा दें। इसे धीमी आंच पर उबलने दें। बीच-बीच में लकड़ी के चम्मच की सहायता से इसे चलाते रहें। पकते-पकते ये पानी जब थोड़ा चिपचिपा और जेल नुमा होने लगे, तो आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। एक सूती कपड़े में (या कोई भी साफ झीना कपड़ा) इस अलसी के जेल को डालें और किसी कटोरी में इसे अच्छी तरह निचोड़कर जेल अलग कर लें। अब एक चम्मच ये अलसी का जेल लें और इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल को फोड़कर इसका तेल मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह मिला लें। बस आपका एंटी एजिंग सीरम तैयार है। आप चाहें तो अलसी के जेल को ज्यादा मात्रा में बना सकते हैं। फ्रिज में रखने पर ये जेल आराम से 1-2 सप्ताह तक चल जाता है। मगर फ्रिज में न रखने पर इसे 3-4 दिन में ही इस्तेमाल कर लें।

इसे इस्तेमाल का तरीका इस प्रकार है की इसे लगाने के लिए एक छोटा सा कॉटन बॉल (रूई का फाहा) लें और इसे जेल में डुबोकर, पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आप रात में इस जेल को लगाकर 20 मिनट चेहरे को सूखने दें और फिर चाहें तो धो लें या रात भर लगा रहने दें। इस एंटी-एजिंग सीरम को त्वचा पर लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा और झुर्रियां खत्म हो जाएंगी। साथ ही ये सीरम आपकी त्वचा को मुलायम और खूबसूरत बनाता है, जिससे आप अपनी उम्र से ज्यादा जवान लगती हैं। रोजाना इस जेल के प्रयोग से आपका रंग निखरेगा।

ये घरेलु नुस्खा चेहरे पर देगा जबरदस्त निखार

निम्बू के घरेलु इलाज, कई परेशानियों से देंगे निजात

घनी दाढ़ी पाने के लिए साथ देगा ये घरेलु नुस्खा

Related News