चैत्र नवरात्रि में 'घोड़े' पर सवार होकर आएंगी मां, हाथी पर बैठकर लेंगी विदा

आप सभी जानते ही हैं कि हिन्दू धर्म में प्रत्येक देवी-देवता का महत्व होता है और साथ ही उनकी एक सवारी (वाहन) भी होता है. कहते हैं हर देवी-देवता से जुड़े वाहन का महत्व एवं उसके पीछे एक अर्थ भी छिपा होता है. ऐसे में मां भगवती की सवारी शेर (बाघ) माना जाता है और हर देवी मंदिर में आप ने मां अम्बे/दुर्गा को शेर की सवारी करते हुए ही पाएंगे, किन्तु नवरात्रि पर्व की बात करें तो इस दौरान अपने भक्तों को दर्शन के लिए देवी अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं. जी हाँ, इस बार यानी चैत्र नवरात्रि 2019 के पावन पर्व के लिए मां भगवती 'घोड़े' की सवारी करके आएंगी.

आप सभी को बता दें कि चैत्र नवरात्रि जो कि इस वर्ष 6 अप्रैल 2019, दिन शनिवार से प्रारम्भ होकर 14 अप्रैल 2019, दिन रविवार तक चलेंगे, उस दौरान पृथ्वी पर अपने भैतों को दर्शन के लिए मां भगवती घोड़े पर सवार होकर आएंगी. ऐसे में इस बार कैलाश की ओर प्रस्थान करते समय देवी किस वाहन की सवारी करेंगी, यह भी बताया जा चुका है. जी हाँ, 14 अप्रैल, दिन रविवार को चैत्र नवरात्रि 2019 की समाप्ति पर कैलाश पर्वत लौटते समय देवी 'हाथी' की सवारी करते हुए पृथ्वी से विदा लेंगी. जी हाँ, इसी के साथ आइए हम आपको बताते हैं हर दिन के हिसाब से मां भगवती का वाहन.

वाहन-  सोमवार - हाथी मंगलवार - घोड़ा बुधवार - नाव गुरूवार - डोली शुक्रवार - डोली शनिवार - घोड़ा रविवार - हाथी

इस बार चैत्र नवरात्र में है रेवती नक्षत्र, जानिए क्या है ख़ास

जानिए कब से शुरू हो रही है नवरात्र और क्या है घटस्थापना का मुहूर्त

नवरात्री में ऐसे इन आहरों का करें सेवन, नहीं होगी कमज़ोरी

Related News