मर्सेडीज़ की नई पेशकश में लग्जरी और रफ एंड टफ एक साथ

मर्सेडीज़ बेंज ई-क्लास मतलब लग्जरी. बेहद शानदार लुक , जानदार फीचर, यूनिक डिजाइन, बेमिसाल शाइनिंग कलर्स के कारण ये गाड़िया कार के बड़े शौकीनों के काफिले में शामिल होती रही है. ज्यादातर लक्जरी कारों के लिए प्रसिद्ध मर्सेडीज़ बेंज ई-क्लास ने इस बार अपने कॉन्सेप्ट में थोड़ा चेंज किया है.

इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे है मर्सेडीज़ बेंज ई-क्लास की नई गाडी के बारे में. तो जानिए मर्सेडीज़ ई क्लास की उस कार से जो लग्जरी और रफ एंड टफ का कॉम्बो है.

मर्सेडीज की इस लेटेस्ट ई क्लास कार का नाम E-class All Terrain 4x4² है. इस नई ई क्लास मर्सेडीज कार का कांसेप्ट इंजिनियर जर्गेन एबर्ले का है. जर्गेन एबर्ले ने इस नई ई क्लास मर्सेडीज कार के ग्राउंड सस्पेंशन को 419 mm कर दिया. ये टोयोटा फॉर्च्यूनर के महज 225 mm ग्राउंड क्लीयरेंस से कहीं ज्यादा है. इसके साथ ही उन्होंने इस कार के पोर्टल ऐक्सल्स रिप्लेस कर दिए. इसमें 3.5 लीटर वी6 इंजन पेट्रोल आॅफ रोड वीइकल इंजन है. इंजन 332 हॉर्सपावर की अधिकतम ताकत और 479 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इसे बनाते वक्त रफ ड्राइविंग और पहाड़ी इलाकों के रास्तों का ख्याल रखा गया है ताकि सुदूर क्षेत्रों में आॅफ रोड ड्राइविंग के दौरान अंदर बैठने वालों को कम्फर्ट रहे .

 

कावासाकी निंजा 650 अब नए कलर और फीचर्स के साथ

लांच हुआ रॉयल एनफील्ड हिमालयन का स्लीट एडिशन

जानिए मारुति सुजुकी S-क्रॉस को और करीब से

 

Related News