लखनऊ सेंट्रल: फरहान की दमदार एक्टिंग तो डायना का नया रूप

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग वाली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' लेकर आ गए हैं. अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कैसी है फिल्म, क्या है कहानी और क्या है इसमें खास...

डायरेक्टर-

रंजीत तिवारी

स्टार कास्ट-

फरहान अख्तर, डायना पेंटी, ग्रिप्पी ग्रेवाल, रॉनित रॉय, दीपक डोबरियाल, राजेश शर्मा, रवि किशन, इनाम-उल-हक

फिल्म टाइप-

ड्रामा

कहानी-

फिल्म की कहानी उत्तर-प्रदेश के मुरादाबाद शहर की है. जहा रहने वाले किशन गिरहोत्रा (फरहान अख्तर) सिंगर बनना चाहते है साथ ही वह अपना बैंड भी बनाना चाहते है. लेकिन अचानक से किशन के सारे सपने टूटकर बिखर जाते है. दरअसल लोक गायक मनोज तिवारी का बहुत ही बड़ा फैन किशन जब एक बार उनके कॉन्सर्ट में जाता है तो उस दौरान एक आईएएस अधिकारी की मृत्यु हो जाती है जिसका आरोप किशन के सिर आ जाता है और उस अपराध के लिए वह जेल चला जाता है. पहले किशन को मुरादाबाद जेल में बंद कर दिया जाता है और कुछ दिनों के बाद लखनऊ सेंट्रल जेल भेज दिया जाता है. वहां किशन की मुलाकात एनजीओ वर्कर गायत्री (डायना पेंटी) से होती है. इसी बीच किशन जेल के बाकी साथियों (दीपक डोबरियाल, इनामुल हक, राजेश शर्मा, गिप्पी ग्रेवाल) के साथ लखनऊ सेंट्रल नामक बैंड बना लेता है. फिर 15 अगस्त को पूरे प्रदेश के कैदी परफॉर्म करते है जिसके बाद एक खास रिजल्ट सामने आता है जो आपको फिल्म देखकर पता लग पायेगा...

परफॉरमेंस-

फरहान ने एक कैदी के रूप में काफी दमदार एक्टिंग की है लेकिन देसी कैरक्टर को निभाने के लिए किए उनके एफर्ट्स विजिबल हो जाते हैं. फिल्म में फरहान का अंग्रेजी बोलना थोड़ा आर्टीफिशियल लगता है. फिल्म में फरहान का किरदार सभी को रुला देता है. डायना ने भी सोशल एक्टिविस्ट के रूप में काफी अच्छा काम किया है. दीपक डोबरियाल भी बंगाली किरदार में फिट बैठते हैं. वही रवि किशन की एंट्री होते ही सभी के चेहरे पर स्माइल आ जाएगी. जेलर के रोल में रोनित रॉय ने भी काफी अच्छा काम किया है.

क्यों देखें-

फिल्म आपको इमोशनली कनेक्ट कर लेगी. सभी मुश्किलों से कैसे जीता जाये यह फिल्म में नजर आएगा. फिल्म पूरी तरह सस्पेंस ड्रामा है. फिल्म का प्लॉट, लोकेशन और कैमरा वर्क काफी अच्छा है. फिल्म के द्वारा जेल में रहने वालो की जिंदगी के बारे में बताया जायेगा.

न्यूज ट्रैक रेटिंग-

दमदार एक्टिंग के साथ यदि आपको सस्पेंस ड्रामा देखना पसंद है तो आप जरूर यह फिल्म देख सकते है. फिल्म लखनऊ सेंट्रल को न्यूज़ ट्रैक 3 /5 रेटिंग देते है.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

लखनऊ सेंट्रल: कैदी फरहान के साथ रोमांस करती नजर आएँगी यह एक्ट्रेस

'मेरा वचन ही मेरा शासन है....'

बाहुबली की राजमाता 'राम्या कृष्णन' का आज है 47वां जन्मदिन

 

Related News