भोले के भक्तों के लिए शायरियाँ

विश्व का कण कण शिव मय हो अब हर शक्ति का अवतार उठे जल थल और अम्बर से फिर बम बम भोले की जय जयकार उठे !

 

सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव करेंगें तेरे काम ॐ नमः शिवाय !

 

जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं जमाना उन्हे क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं जय भोलेनाथ शिव शम्भू !

 

शिव अनादि हैं अनन्त हैं विश्वविधाता हैं सारे संसार में एक मात्र महादेव ही हैं जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं !

 

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो के ना रहू जुदा तुमसे और खुद से तुम हो जाऊ !

 

शव हूँ मैं भी शिव बिना शव में शिव का वास शिव मेरे आराध्य हैं मैं हूँ शिव का दास हर हर महादेव !

 

शिव मेरे नयनो मे दर्शन हो नयनो मे इतने चाह देना मेरे हृदय मे वास हो हृदय मे इतना प्रेम देना मेरे मस्तक मे भाव हो मस्तक मे इतना ज्ञान देना !

 

काल भी तुम महाकाल भी तुम लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम शिव भी तुम और सत्य भी तुम जय श्री महाकाल

 

कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होये तीन लोक नो खंड में शिव से बड़ा ना कोय !

 

विभत्स हूँ विभोर हूँ मैं समाधी में ही चूर हूँ मैं शिव हूँ मैं शिव हूँ मैं शिव हूँ जय  शिव शंकर.

राम भक्तों के लिए गजब की शायरियाँ

Video : समर वेकेशन में बच्चों के लिए कूल-कूल लर्निंग

यहां एक छत के नीचे बसा है पूरा शहर

 

Related News