बजरंगी जिनकी पहचान वो है संकट मोचन हनुमान

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

 

जिनके मन में है श्री राम जिनके तन में हैं श्री राम जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान.

 

लाल रंग है तन में श्री राम बसे उनके मन में प्रेम गीत गए जो नाम राम का है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में.

 

बजरंग जिनका नाम है। सत्संग जिनका काम है। ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है.

 

पवन पुत्र जिनका नाम है तिरुपति जिनका धाम है स्वामी जिनके राम है बड़े वो भक्त महान है.

 

जिनके सीने में श्री राम है जिनके चरणों में धाम है जिनके लिए सब कुछ दान है अंजनी पुत्र वो हनुमान है.

 

ऐसे मारुती नंदन को सौ सौ बार प्रणाम है सौ सौ बार प्रणाम है.

 

जिनको श्रीराम का वरदान है गदा धारी जिनकी शान है बजरंगी जिनकी पहचान है संकट मोचन वो हनुमान है.

 

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना हनुमान बाबा मुझे न निराश करना तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है.

 

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.

राम भक्तों के लिए गजब की शायरियाँ

Video : समर वेकेशन में बच्चों के लिए कूल-कूल लर्निंग

ट्रेन में कपल सबके सामने बनाने लगा शारीरिक सम्बन्ध, वीडियो वायरल

Related News