करियर की सबसे कठिन पारी , लॉकेश राहुल

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लोकश राहुल ने भारत के लिए 90 रनों की पारी खेली. वही राहुल ने इस टेस्ट मैच को अपने करियर की सबसे कठिन पारी बताया. ज्ञात हो आपको राहुल ने अपने 90 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 189 पहुचाया था.

मैच की समाप्ति के बाद राहुल ने कहा कि विकेट आसान नहीं था. यह मेरे अब तक के टेस्ट करियर का सबसे कठिन पारी थी. यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने इस चुनौती का लुत्फ उठाया. टीम चाहती थी कि मैं जितना अधिक समय टिक सकूं और जितना हो सके रन बटोरूं. मुझे यही भूमिका और जिम्मेदारी दी गई थी, इसलिए मैंने अपनी पूरी योग्यता का इस्तेमाल किया.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि  एक अच्छे  बल्लेबाज के लिए यह जरुरी है कि वह स्पिन गेंदबाजों को लय हासिल न करने दे, और पिछले 6-8 महीनों से मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं.  

IND Vs AUS : शॉन मार्श का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने ली भारत पर बढत

इस भारतीय गेंदबाज के सबसे ज्यादा शिकार बने वार्नर

IND Vs AUS : वापसी की कोशिश में टीम इंडिया, ऑस्‍ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे

 

Related News