करोड़ों भारतीयों को Logitech का बड़ा तोहफा, लॉन्च किया स्पेशल हिंदी कीबोर्ड

टेक्नोलॉजी कंपनी लॉजिटेक ने मार्केट में एक स्पेशल हिंदी कीबोर्ड 'एमके-235' लांच किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी अपने कीबोर्ड के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द है. यह हिंदी कीबोर्ड उन लोगों को सशक्त बनाने के लिए लॉन्च किया गया है, जो अंग्रेजी में कमजोर है. इस तरह कंपनी ने करोड़ों भारतीयों को एक नया तोहफा पेश किया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एमके-235' एक ट्रेडिशनल फुल साइज कीबोर्ड है, जिस पर देवनागरी में टाइपिंग की जा सकती है. साथ ही आपके लिए खास बात यह है कि इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी गई है और यह कीबोर्ड वायरलेस है, जो 10 मीटर दूर से भी काम करता है.

इस कीबोर्ड की और भी कई खासियतें हैं. इसकी कीमत 1,995 रुपए रखी है. कंपनी ने इस पर कहा है कि  जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, हिन्दी बोलनेवाली आबादी 52 करोड़ है और यह देश में सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषा है. अतः इसे ध्यान में रखकर यह कीबोर्ड 'एमके-235' उतारा गया है, जो प्रौद्योगिकी और हिंदीभाषी आबादी के बीच की डिजिटल खाई को भरने की दिशा में काम करेगा. 

 

 

इस दिन हिंदुस्तान में कदम रखेगा Redmi Note 6 Pro, बाजार में ऐसे करेगा राज

10 फीसदी छूट के साथ बिक रहा यह शानदार स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट से ऐसे उठाएं फायदा

ONEPLUS 6T के शोर में बजा ONEPLUS 7 का डंका, जानिए क्या है माजरा ?

भारत में शुरू हुई OnePlus 6T के नए एडिशन की बिक्री, मिल रहे हैं ये दमदार फीचर्स

21 नवंबर को HONOR करेंगी बड़ा धमाका, इस फ़ोन की प्री-बुकिंग शुरू

Related News