LG V30 स्मार्टफोन 31 अगस्त को होगा पेश

दक्षिण कोरिया की मल्टीनेशनल और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG के आगामी स्मार्टफोन के बारे में हाल ही में जानकारी सामने आयी है, जिसमे एलजी के LG V30 स्मार्टफोन के बारे में पता चला है. बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को 31 अगस्त को लांच किया जा सकता है. इसके बारे में पहले भी जानकारी सामने आ चुकी है.

स्मार्टफोन कंपनी एलजी ने 31 अगस्त को होने वाले एक लांच इवेंट के लिए टीज़र साझा किया है. जिसके चलते अब यह तय हो गया है कि इस स्मार्टफोन को 31 अगस्त पेश कर दिया जायेगा. इस टीज़र के बैकग्राउंड में ‘V’ बना हुआ है जिससे संकेत मिलता हैं कि कंपनी इस इवेंट में एलजी वी30 स्मार्टफोन को पेश करेगी.

LG V30 स्मार्टफोन में  6 इंच की डिस्प्ले दिए जाने के साथ फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है. किन्तु लांच होने तक इसके फीचर्स के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

हॉनर 8 प्रो ग्राहक अब यहाँ से खरीद पायेगे

नये Xiaomi Mi Note 2 स्मार्टफोन के बेहतरीन फीचर्स को आप जानते है

Xiaomi का Redmi Note 4 बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध

6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ Xiaomi ने लांच किया Mi Note 2 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi Note 2 में है 6 जीबी रैम तक के स्मार्टफोन्स, वेरिएंट और कीमत जानिये

Related News