एलजी वी20 स्मार्टफोन सोमवार को होगा भारत में लांच

विश्व की मशहूर स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने पिछले दिनों अपना दुनिया का पहला एंड्राॅयड 7.0 नोगट वर्जन वाला स्मार्टफोन LG V20 लांच किया था. जिसके बाद अब कंपनी ने इसे भारत में भी लांच करने की तैयारियां कर ली है. जिसके चलते एलजी वी20 स्मार्टफोन को सोमवार को भारत में लांच किया जा सकता है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया को इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. वही इसे एक इवेंट के दौरान दिल्ली में लांच किया जायेगा. भारत में इसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये बताई जा रही है.  

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.7 इंच IPS LCD (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 1.6GHz क्वाड-कोर एंड्रीनो 530 प्रोसेसर दिया गया है. वही क्वालकॉम MSM8996 स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट भी दिया गया है. एलजी के इस स्मार्टफोन में 4GB रेम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है.

LG V20 में डुयल 16MP, f/1.8 और 8MP, f/2.4,ड्यूल LED फ्लैश के साथ रियर और फ्रंट में 5MP f/1.9 कैमरा दिया गया है. वही इसमें शानदार पावर बैकअप के साथ 3200mAh की बैटरी दी गयी है. LG V20 स्मार्टफोन को एएल6013 मेटल के द्वारा बनाया गया है. एलजी का दावा है कि 4 मीटर की ऊंचाई से भी फोन को गिराने पर उसे कुछ नहीं होगा.

LG के स्मार्टफोन की यह खूबी नही मिलेगी आपको आईफोन में भी

Related News