Lenovo ने पेश किया ऐसा लैपटॉप जो खींच रहा हर किसी का ध्यान अपनी ओर

Lenovo ने इंडिया में अपना लेटेस्ट 2-इन-1 लैपटॉप भी पेश कर दिया गया है, जिसका नाम Lenovo Yoga 9i है. उसमें 13वीं जनरेशन का Intel Core i7 चिपसेट है और इसमें 4K OLED स्क्रीन के साथ 14 इंच का विकल्प भी दिया जा रहा है. खास बात है कि यह लैपटॉप टैबलेट में तब्दील हो चुका है. इसे स्टैंड या टेंट के रूप में भी उपयोग भी कर सकते है,  तो चलिए जानते है Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop की कीमत और फीचर्स...

Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop में 14 इंच का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले भी दिया जा रहा है, जो 4K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है और डॉल्बी विजन को सपोर्ट भी कर रहा है. लैपटॉप में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज है. लैपटॉप में स्मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन फीचर्स के साथ 2MP हाइब्रिड FHD और इन्फ्रारेड कैमरा है. बैटरी भी जबरदस्त  बताई जा रही है. इसमें 75Wh की बैटरी मिलती है, जो 10 घंटे तक लगातार चल सकती है.

Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop फीचर्स: डिस्प्ले में 60hz का रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो है.  जिसके साथ साथ 400निट्स की ब्राइटनेस मिली है. Lenovo Yoga 9i core i7 प्रोसेसर में 12 कोर (4 परफॉर्मेंस + 8 कुशल/16 थ्रेड्स) हैं. कनेक्टिविटी के बारें में बात की जाए तो इसमें  ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 6E शामिल है. लैपटॉप में हेडफोन जैक के साथ 2 USB-C, 1 USB-A Gen 3.2 और 1 USB-C 3.2 Gen 2 पोर्ट हैं. लैपटॉप में चार स्पीकर्स मिलते हैं, जो शानदार साउंड भी प्रदान कर रहे है. 

Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop प्राइस इन इंडिया: Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop की इंडिया में रिटेल प्राइज 1,74,990 है. लैपटॉप भारत में 29 जनवरी से सेल पर जाने वाला है. लैपटॉप को 2 कलर (स्टॉर्म ग्रे और ओटमील) में लॉन्च भी कर दिया गया है. लैपटॉप को Amazon, Croma और Reliance जैसे अन्य ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म से खरीदा सकते है. 

IPHONE यूजर्स के लिए बड़ी खबर, सामने आया नया सेफ्टी फीचर

कहीं नकली तो नहीं आपका भी IPHONE ...! ऐसे करें चेक

बढ़ते घाटे ने SHARECHAT को किया मजबूर, कंपनी ने 500 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता...!

Related News