नौकरी छोड़ निकली घूमने और बन गयी करोड़पति

जी हाँ अपनी नौकरी छोड़ कर निकल गयी घूमने और बन गयी करोड़पति। अगर आपको ऐसा कहा जाए की आप घूमने चले जाओ इसके बदले में हम आपको पैसे देंगे तो क्या आप मना कर दोगे। नही बिलकुल नहीं बल्कि आप तो फटाक से रेडी हो जाओगे की चलो चलो।

फिलीपीन्स की एलिन एडालिद घूम घूम कर पैसा कमा रही है। यह लड़की घूमकर एक साल में 80 हजार डॉलर कमा रही है। दरअसल ऐसे ही नहीं घूमती यह बल्कि यह ट्रैवलिंग ब्लॉग चलाती है। और अब तक यह जापान, इंडोनेशिया, यूरोप, फ्रांस नॉर्वे आदि देशों में घूम चकी है।

21 साल की उम्र मे जॉब छोड़ी और निकल पड़ी घूमने - एलिन जब 19 साल की थी तब उसने का कॉरपोरेट वर्ल्ड में जॉब करना शुरू कर दिया था। लेकिन 2 साल काम करने के बाद ही उसे रिलाइज हो गया कि यह काम उसके लिए नहीं है। अब वह ट्रैवल ब्लॉग चलाने के साथ ही ऑनलाइन आउटडोर एसेसरीज का बिजनेस भी करती है। जिससे उसके ट्रैवलिंग की फंडिंग होती है।

देखिए तस्वीरे।

1 रुपये के सिक्के से अब बन जाएंगे आप लखपति

खुशखबरी! अब 1 रु का पुराना नोट बना सकता है आपको करोड़पति

 

Related News