अर्जेंटीना की त्रिदेवी सिखा रही तात्रि योगा

उज्जैन। क्षिप्रा तट स्थित सिध्द आश्रम पर अर्जेंटीना (साउथ अमेरिका) से आई स्वामी नारदानंद की शिष्या त्रिदेवी मां परमहंस तीर्थ पांच तत्वों से मिलकर बने तात्रि योगा के माध्यम से मन तथा तन को स्वस्थ रखने के तरीके बता रही हैं। अर्जेंटीना से ही उनके साथ 5 सदस्यीय टीम उज्जैन पहुंची है जो 15 दिनों तक उज्जैन में रहकर तात्रि योग सिखाएंगे। 

संयोजक गौरव आर्य के अनुसार त्रिदेवी मां 1 अप्रैल को ही अर्जेंटीना से उज्जैन पहुंची हैं तथा 2 अप्रैल से सिध्द आश्रम में तात्रि योगा शिविर शुरू हुआ। यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क होकर 16 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।

आर्य ने बताया कि 5 तत्वों के आधार पर अलग-अलग मुद्राओं द्वारा मेडीटेशन तथा योगा शिविर में कराया जा रहा है। भारत में पहली बार शिविर का आयोजन उज्जैन में किया गया है। यहां से गुजरात के सूरत में शिविर का आयोजन होगा।

योगी ने कहा सूर्य नमस्कार और नमाज के आसन एक जैसे

Related News