जानिए मोटोरोला G6 प्लस के खास फीचर्स के बारे में

मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन की सीरीज G6 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने G6 सीरीज को ब्राजील में लॉन्च किया है. भारत में मोटोरोला के G6 सीरीज के लिए अभी इंतज़ार करना होगा. ब्राजील में फोन लॉन्च होने के बाद से उम्मीद की जा रही है कि अब भारत में भी ये जल्द लॉन्च हो सकता है.    

मोटोरोला के G6 प्लस के डिस्प्ले कि बात कि जाए तो इसमें 5.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए फोन में 18:9  के एस्पेक्ट रेशियो के साथ फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. मोटो G6 प्लस में अगर रैम कि बात की जाए तो आपको 4 जीबी और 6 जीबी का विकल्प दिया गया है जो कि 64 जीबी के स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं.

मोटोरोला अपने यूजर्स को इस फोन में 3,200 एमएच कि बैटरी पावर दे रहा है. मोटो G6 प्लस में आपको रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोटोरोला G6 प्लस का मुकाबला शाओमी के Note 5 Pro से होगा. शाओमी के इस फोन में भी लगभग एक जैसे फीचर्स है. Note 5 Pro  के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Video : अगर आप भी सोते समय चलाते है स्मार्टफोन तो हो जाइये सावधान

इन गैजेट्स को आप ई-कॉमर्स साइट पर खरीद सकते हैं

फ्लिपकार्ट पर चल रही है बड़ी सेल

 

Related News