लश्कर आतंकियों ने की BSF जवान की हत्या

बांदीपोरा : कश्मीर में बीएसएफ के मुस्लिम जवानों की हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसमें एक और घटना का तब इजाफा हो गया, जब बांदीपोरा में छुट्टी पर गए बीएसएफ के जवान मोहम्मद रमजान पारे (33 ) की लश्कर के आंतकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रमजान बारामुला में पदस्थ थे.

मिली जानकारी के अनुसार लश्कर के कुछ आतंकवादी रमजान पारे के घर रात दस बजे पहुंचे और उन्हें बाहर आने को कहा. लेकिन रमजान के परिजनों ने इसका विरोध कर उन्हें बाहर नहीं जाने दिया, तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें बीएसएफ जवान रमजान पारे की मौत हो गई. वहीँ परिवार के चार लोग घायल हो गए.घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर  हॉस्पिटल ले जाया गया.

बता दें कि इस घटना से पहले भी सेना के जवानों को घर से बुलाकर ले जाया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. इसको देखते हुए बीएसएफ ने पिछले कुछ महीनों में दो निर्देश जारी कर घाटी के जवानों को घर जाने पर सावधानी बरतने को कहा था. पहला निर्देश एक बीएसएफ अध‍िकारी को धमकी मिलने के बाद और दूसरा लेफ्टि‍नेंट उमर फयाज की हत्या के बाद जारी किया गया था.

यह भी देखें

पाक ने बीएसएफ चौकियों पर, दागे मोर्टार

पंजाब में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

 

Related News