गुड़ खाकर घर से निकलने पर बुद्धि और धन पर पड़ेगा अच्छा प्रभाव

क्या आप जानते हैं आपकी बुद्धि और धन को नियंत्रित करने वाला एक खास अंक होता है. जी हां बिलकुल और ये चमत्कारी अंक है- पांच. जिन लोगों का जन्म महीने की 05, 14 या 23 तारीख को हुआ हो इसके अलावा उनका मुख्य अंक पांच होता है. इसके साथ यह पूर्ण रूप से बुध का अंक होता है. यह बुद्धि का सबसे बड़ा अंक है. एक तरफ इस अंक से प्रभावित लोग हरफनमौला होते हैं. वही आइए जानते हैं इस अंक से जुड़ी कुछ खास बातें है .

बुध का जादुई अंक- पांच- -इस अंक के लोग बड़े आकर्षक होते हैं. यही वजह है कि इनके मित्र बड़ी आसानी से बन जाते हैं. मानसिक रूप से ये लोग बड़े मजबूत होते हैं. हर स्थिति परिस्थिति में बड़ी आसानी से ढल जाते हैं. नए उपाय विचार और सोच इनके अंदर बखूबी देखे जाते हैं. धन और धन संबंधी मामलों में इनकी समझ अद्भुत होती है.

इस अंक की कमजोरी क्या होती है ? - इस अंक के लोग अपने विचारों में बहुत जल्दी जल्दी बदलाव कर लेते हैं - ज्यादा धन कमाने के चक्कर में अक्सर अन्य चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं - इनको अक्सर चीज़ों को छुपाते हुए देखा जाता है - इनको मानसिक रोग और स्नायु तंत्र की समस्या ज्यादा परेशान करती है - कभी कभी त्वचा और भ्रमित होने की समस्या भी हो जाती है - ये कम उम्र में गलत आकर्षण का शिकार हो जाते हैं

इस अंक के लोगों को लाभ के लिए क्या करना चाहिए ? - अनावश्यक तनाव पालने से बचें - केवल धन के पीछे बिलकुल न भागें - मानसिक समस्याओं और नर्वस ब्रेकडाउन से बचें - चमकदार रंगों का खूब प्रयोग करें - समस्या होने पर हीरा या पन्ना धारण करें - वैसे सारे चमकदार रत्न आपके लिए शुभ होंगे - मंत्र जप से इनको हमेशा ही लाभ होगा

अगर अपने बॉस के साथ तालमेल न बैठ पा रहा हो - रोज प्रातः लाल फूल के साथ सूर्य को अर्घ्य दें. - गुड़ खाकर घर से निकलें. - एक लाल रंग का रुमाल साथ में रखें.

संकष्ठी चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा से होने वाले लाभ के बारे में जानिए

जानिये कैसे हुई सकट चौथ की शुरुआत, क्या है महत्त्व और शुभ मुहूर्त

यदि आप रोज बिना भूले करें यह 5 काम तो दिखने लगेंगे खूबसूरत

Related News