जानिए क्यों होता है आधे सर में दर्द

जब सर के आधे भाग में दर्द होता है तो बहुत तकलीफ होती है. यह बीमारी ज़्यादा करके औरतो में पायी जाती है. इसे अंग्रेजी में माइग्रेन भी कहा जाता है. कुछ लोग इसे अधकपारी के नाम से भी जानते है.

आज हम आपको बताने जा रहे है आधे सर में​ दर्द होने के क्या कारण होते है.

1-कई बार दूसरी बीमारियों के कारन भी माइग्रेन की समस्या हो जाती है. जैसे जुखाम, बुखार या इसके अलावा शरीर किसी और बीमारी से पीड़ित हो तब आधे सर में दर्द की समस्या हो सकती है. कब्ज़ होने की वजह से भी आधे सिर दर्द की शिकायत हो जाती है.

2-कई बार मासिक धर्म में अनियमितता की वजह से औरतो में माइग्रेन की समस्या हो जाती है.

3-बहुत बार आँखों के खराब होने की वजह से सर में दर्द हो सकता है.इसलिए अगर आपके सर में लगातार दर्द होता है तो तुरंत ऑय स्पेशलिस्ट से संपर्क करे.

4-अधिक मात्रा में असंतुलित भोजन का सेवन करने से सर दर्द की समस्या हो सकती है.

पेट दर्द में फायदेमंद है पुदीने का सेवन

इस ख़ास एक्सरसाइज से पाए सर दर्द में आराम

सर दर्द में करे तेजपत्ते के तेल का इस्तेमाल

Related News