जानिए, वर्ल्ड GK से जुड़े इन प्रश्नोत्तरों को

वर्ल्ड gk जिसके अंतर्गत आप विश्व की ऐतिहासिक और प्राचीनतम धराओ, महासागरों, द्वीपो, आदि से रूबरू होगे. साथ ही यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आपको प्रतियोगी परीक्षा हेतु भी मददगार साबित होंगे.

1. विश्व का सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश कौन-सा है ?

(A) भारत (B) भूटान (C) बांग्लादेश (D) रूस

2. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य है ?

(A) रघुवंशम् (B) कुरूक्षेत्र (C) महाभारत (D) रामायण

3. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप है ?

(A) ग्रीनलैंड (B) आइसलैंड (C) जंबू द्वीप (D) अन्य

4. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप समुद्र ?

(A) गैलापागोस (B) भूमध्य सागर (C) टीथीज सागर (D) अन्य

5. विश्व की उच्चतम पर्वत चोटी है ?

(A) माउंट एवरेस्ट (B) हिमालय (C) पारसनाथ (D) बेलुख़ा

6. विश्व में सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है ?

(A) अटलांटिक महासागर (B) प्रशांत महासागर (C) हिन्द महासागर (D) दक्षिणध्रुवीय महासागर

7. विश्व में सबसे अधिक वितरण वाला अंग्रेजी अखबार कौन-सा है ?

(A) द न्यू यॉर्क टाइम्स (B) द गार्डियन (C) द टाइम्स ऑफ इंडिया (D) इंडिया एक्सप्रेस

8. विश्व में सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है ?

(A) खड़गपुर (B) शोलापुर (C) गोरखपुर (D) जोधपुर

9. विश्व में सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश है ?

(A) रूस (B) चीन (C) भारत (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

10. विश्व में सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?

(A) नील नदी (B) नर्मदा नदी (C) गंगा नदी (D) ब्रह्मपुत्र नदी

ये भी पढ़े-

ये क्वालिटी अगर मौजूद है, तो नहीं होगी कभी नौकरी की कमी

ऑफिस में सबसे आगे रहने के लिए इन बातो पर दे ध्यान

UKSSSC में निकली सहायक शिक्षक के पद पर भर्ती

दिसंबर में होगा नई शिक्षा नीति का ऐलान: सत्यपाल सिंह

खाली पड़े शिक्षा विभाग से कैसे होगा उज्जवल भविष्य का निर्माण

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News