जानिए क्या है स्वास्तिक से जुड़े टोटके

स्वस्तिक अर्थात कुशल एवं कल्याण. गणेश पुराण में कहा गया है कि स्वस्तिक चिह्न भगवान गणेश का स्वरूप है, जिसमें सभी विघ्न-बाधाएं और अमंगल दूर करने की शक्ति है. इसे धन की देवी लक्ष्मी यानी श्री का प्रतीक भी माना गया है.

यहां हम आपको स्वस्तिक से जुड़े कुछ उपाय व टोटकें बता रहे है.

1-स्वस्तिक बनाकर उसके ऊपर जिस भी देवता की मूर्ति रखी जाती है वह तुरन्त प्रसन्न होता है. यदि आप अपने इष्ट देव की पूजा करते है तो उस स्थान पर स्वस्तिक जरूर बनाएं.

2-देव स्थान पर स्वस्तिक बनाकर उसके ऊपर पंच धान्य या दीपक जलाकर रखने से कुछ ही समय में मनोकामनाएं पूरी होती है.

3-रात को नींद न आए तो सोने से पहले घर के देव स्थान पर इंडैक्स फिंगर से स्वस्तिक बनाएं. इससे बुरे सपने आने व अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है.

4-गोबर से स्वस्तिक बनाएं. इससे घर में शुभता, शान्ति और समृद्धि आती है. पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है.

5-ईशान यानी उत्तर-पूर्व में उत्तर दिशा की दीवार पर हल्दी का स्वस्तिक बनाने से घर में सुख और शान्ति बनी रहती है.

महाशिवरात्रि पर इन तरीको से पाए शिव जी की कृपा

अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाये ये वास्तु टिप्स

सुख और समृद्धि के लिए शक्कर से करे शिवजी की पूजा

Related News